स्वामी नारायण सेवा मिशन ने किया डिजिटल कम्प्यूटर वर्कशॉप का आयोजन’

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 4 मई। स्वामी नारायण सेवा मिशन सोसाइटी एवं लर्निंग लिंक फाउंडेशन दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क कंप्यूटर डिजिटल लर्निंग वर्कशॉप का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिबड़ी में किया गया। डिजिटल वर्कशॉप के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित बच्चों को कंप्यूटर की जानकारी दी गई। वर्कशॉप में लर्निंग लिंक फाउंडेशन के प्रशिक्षक मनीष शर्मा द्वारा छोटे बच्चो को कंप्यूटर बेसिक एवं उसके उपयोग की जानकारी दी गई।

वर्कशॉप में स्वामी नारायण सेवा मिशन संस्था के संस्थापक विश्वास सक्सेना ने कहा कि संस्था द्वारा विभिन्न प्राइमरी स्कूल में इस प्रकार के शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। भविष्य में भी कंप्यूटर शिक्षा से वंचित बच्चों को वर्कशॉप के माध्यम से कंप्यूटर प्रयोग की बेसिक जानकारी दी जाएगी। वरिष्ठ समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कंप्यूटर शिक्षा को शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि कंप्यूटर का ज्ञान प्रत्येक बच्चे के लिए बहुत जरूरी है

कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र स्वामी नारायण सेवा मिशन संस्था बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। प्राथमिक विद्यालय टिबड़ी की प्रधानाचार्य रमा वैश्य ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वामी नारायण सेवा मिशन संस्था विगत कई वर्ष से छोटे बच्चो की शिक्षा एवं उनके स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न प्राथमिक विद्यालय में इस प्रकार के शिविर लगाती आ रही है। शिविर में योगेश कुमार, कुमार सौरभ, सुधीर चौबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *