22 जनवरी होगा भारत के गौरवशाली इतिहास का स्वर्णिम दिन-स्वामी निर्मल दास

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 20 दिसम्बर। गंगा गौधाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास महाराज ने कहा कि 22 जनवरी का दिन भारत के गौरवशाली इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सभी से दीपावली मनाने का आह्वान करते हुए स्वामी निर्मल दास महाराज ने कहा कि शताब्दियों के संघर्ष और प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के तमाम वरिष्ठ संतजनों की उपस्थिति में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सनातन धर्म संस्कृति के इतिहास में एक न्याय सुनहरा अध्याय सम्मिलित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राम भक्त गौरवान्वित करने वाले इस अवसर को पूरी भव्यता से मनाएं। अपने घरों में 11 दीपक जलाकर आरती और रामभजन करें। शाम को दीपावली मनाएं और मिष्ठान वितरण कर राममंदिर निर्माण पूरा होने की बधाई दें। स्वामी निर्मल दास महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और प्रयासों से ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर का हिंदू समाज का स्वप्न साकार हो सका है।

इसके लिए पीएम साधुवाद के पात्र हैं। संत समाज के आशीर्वाद से अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी कपिल मुनि, स्वामी दिनेश दास, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी शिवम महाराज ने भी देशवासियों से 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर भगवान श्रीराम के दर्शन करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *