तनवीर
डांडा जलालपुर मे महापंचायत की घोषणा के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी सूरत में माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट की शक्ति के बाद महापंचायत पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। डांडा जलालपुर में भारी पुलिस बल के साथ पीएससी को भी तैनात किया गया है। अधिकारी पल पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं ।एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाई गई है। 25 लोगों को शांति भंग की धाराओं में निरुद्ध किया गया है।
माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी। काली सेना की घोषणा के बाद पुलिस महकमा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहता है।डीजीपी अशोक कुमार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उनके द्वारा भी साफ संदेश दिया गया है, कि सौहार्द से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।अप्रिय घटना ना घटित हो उसको लेकर एसएसपी हरिद्वार को निर्देशित किया गया है।