कमल खड़का
हरिद्वार, 28 मई। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता से लगातार बढ़ती पानी की किल्लत को लेकर जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है। सुनील सेठी ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि लगातार पड़ रही भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई लगातार घटती जा रही है। पानी की किल्लत से कई इलाकों में नगरवासी परेशान हैं। लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। सिर्फ एक दो घण्टे पानी आने के बाद सप्लाई बंद हो जाती है। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पानी की कमी के चलते महिलाओं को घर के काम निबटाने में भारी दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ कई इलाकों में जहां लोगों को पानी मिल भी रहा है तो वहां नलों से गन्दा पानी आने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। जल संस्थान की अधूरी तैयारियों की वजह से शहर को जल संकट जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। समस्या दूर किये जाने को लेकर उचित उपाय न करने की वजह से ऊंचे इलाको में अतिरिक्त मोटर की व्यवस्था न होने की वजह से समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। गर्मी की शुरूआत में यह आलम है। यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो समस्या का बढ़ना तय है। नगरवासियों को पानी के लिए भटकना पड़ेगा। जिला प्रशाशन व जल संस्थान के अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने के उपाय करने चाहिएं।