नितिन यादव के विरुद्ध दर्ज मुकदमा खारिज नहीं होने पर सेवादल ने दी धरने की चेतावनी

Haridwar News Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 28 मई। कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर विगत सप्ताह उत्तरी हरिद्वार के भाजपा पार्षद की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन यादव के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे को खारिज किए जाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि सत्ता के नशे में भाजपा नेताओं ने राजनीतिक मर्यादाओं की सभी सीमाएं पार कर दी हैं। विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराना भाजपाइयों की एक आदत बन गई है। रस्तोगी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल हरिद्वार सहित राज्य के प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ खड़ा है। नितिन यादव  के विरुद्ध दर्ज मुकदमा यदि खारिज नहीं हुआ तो कांग्रेस सेवादल जिला पुलिस मुख्यालय पर लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुये धरना देगा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को भूल चुकी भाजपा विपक्ष को दबाने के लिए कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराने की नीति पर चल रही है। देश भर में चल रही भाजपा की इस नीति को लोग अच्छी तरह समझ चुके हैं। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता नितिन यादव के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। इस अवसर पर प्रदेश अनुशासन समिति के महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव राहुल सूरी, महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन, डा.जमशेद अली आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *