तनवीर
हरिद्वार, 11 नवम्बर। बालिका से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना श्यामपुर क्षेत्र का है। सोमवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद करते हुए नाबालिग पुत्री को जंगल में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।
पॉक्सो व अन्य संबंधित धाराओ में मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने चंद घंटों के भीतर ही आरोपी राजीव पुत्र रामौतार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में एसएसआई मनोज रावत, एसआई अनिता शर्मा, हेडकांस्टेबल दरम्यान सिंह, कांस्टेबल चालक मोहन सिंह रावत, होमगार्ड नितिन कुमार शामिल रहे।


