सर्वधर्म समभाव के रूप में होली मनाएंगे पत्रकार

Dharm Haridwar News
Spread the love

हरिद्वार, 28 फरवरी। देश के वर्तमान हालात को देखते हुए स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, उत्तराखंड की हरिद्वार इकाई इस बार 8 मार्च को सैनी आश्रम ज्वालापुर में होली मिलन कार्यक्रम को समाज में भाईचारा बढाने के लिये ‘‘सर्व धर्म समभाव‘‘ के रूप में मनाएगी। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट , हरिद्वार इकाई की सैनी आश्रम में हुई बैठक में यूनियन के संयोजक मनोज सैनी ने कहा कि देश में वर्तमान हालातों को देखते हुए समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिये देशहित में पत्रकारों को भी अपना योगदान देना जरूरी है।

इसी कड़ी में यूनियन इस वर्ष अपने स्तर पर पहल करते हुए होली मिलन कार्यक्रम को सर्वधर्म समभाव के रूप में मनाएगी। जिसमें हर धर्म व मजहब के लोगों को बुलाकर सामाजिक एकता का संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही होली मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य हंसी ठिठोली वाले कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष अखिलेश पोखरियाल ने कहा कि रंगों के त्योहार होली में पत्रकारों की और से सर्वधर्म समभाव जैसे कार्यक्रम करके समाज में एक महत्वपूर्ण संदेश जाएगा और देश की एकता व अखंडता को बनाये रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जब हर नागरिक अपनी अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करेगा तो देश निश्चित ही विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। महासचिव अरुण कश्यप ने कहा कि जब देश में अमन चैन रहेगा तभी देश तरक्की करेगा और पिछले दिनों देश में हुई घटना ने सबको एक सबक दिया है कि हिंसा से किसी भी धर्म, मजहब का भला नहीं हो सकता।

अरुण कश्यप ने कहा कि कार्यक्रम में सभी धर्म, जाति के लोगों को बुलाने से समाज में आपसी भाईचारे का संदेश भी जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से उपासना तेश्वर, गगन शर्मा, वीरेंद्र चड्ढा, तेजस्वी गुप्ता, दीपक मदान, अशोक पांडेय, हरबंस सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, हरिओम गिरी आदि पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *