तनवीर
पंसद आने पर डुप्लीकेट चाबी से कार कर ली थी चोरी
हरिद्वार, 30 मार्च। रानीपुर कोतवाली पुलिस और सीआईयू टीम ने कार चोरी कर फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी कार बरामद कर ली है। आरोपी कथित तौर पर आपस में जीजा साला हैं और डुप्लीकेट चाबी से पड़ोसी की कार लेकर फरार हो गए थे। पड़ोसी की कार पसंद आने पर जीजा ने साले संग कार चोरी का प्लान बनाया था। सलेमपुर निवासी रिंकू कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी फोर्ड फिगो कार चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सचिन यादव पुत्र यशपाल यादव निवासी राजनगर थाना पानीपत हरियाणा हाल निवासी बतौर किराएदार ग्राम सलेमपुर महदूद व गौस-ए-आलम पुत्र भूरा निवासी ग्राम बैरवा थाना सैफनी रामपुर उ.प्र. को चोरी की गयी कार समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी सचिन यादव ने बताया कि गौस-ए-आलम उसका साला है। सलेमपुर में पडोस में किराये पर रहने वाले रिंकू की फोर्ड फिगो कार उसे पसंद थी। जिसे चलाने के लिए वह रिंकू से लेता रहता था। कार चोरी करने क विचार आने पर उसने साले गौस-ए-आलम के साथ मिलकर योजना बनायी और चलाने के बहाने रिंकू से कार की चाबी लेकर एक डुप्लीकेट चाबी बनवा ली।
गाड़ी व चाबी रिंकू को वापस कर दी। इसके बाद गौस-ए-आलम के साथ मिलकर डुप्लीकेट चाबी से कार का लॉक खोला और कार चोरी कर ली और उसे सुमननगर में झाड़ियों में छिपा दिया। इसके बाद दोनो बैरवा रामपुर चले गये थे। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, एसआई विकास रावत, एसआई मंजुल रावत, हेडकांस्टेबल गोपीचंद, कांस्टेबल दीप गौड़, विवेक गुसांई, संजय रावत, राजेंद्र रौतेला, दीपक रावत और सीआईयू टीम में प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट व कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।