तनवीर
हरिद्वार, 28 मार्च। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी सुरेश कुमार छिलर ने किसानों की मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। सुरेश कुमार छिलर ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही है। किसानों के धरने प्रदर्शन स्थलों को पुलिस के द्वारा दमनकारी नीति से हटाया जा रहा है। छिलर ने कहा कि संविधान के अनुसार देश के नागरिकों को अपनी मांगों को पूरा करने का अधिकार है। किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
आंदोलन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली व उपकरण जब्त किए जा रहे हैं। पंजाब सरकार किसानों के प्रति घोर लापरवाही कर रही है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। सुरेश कुमार छिलर ने कहा कि किसानों और मजदूरों का पूरा कर्ज माफ किया जाए। किसानों को ट्यूबवेल के लिए मुफ्त बिजली के साथ घरों एवं दुकानों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाए। छिलर ने कहां कि अमेरिका सहित अन्य देशों के साथ राष्ट्रीय हितों के खिलाफ किए जा रहे मुक्त व्यापार समझौता की वार्ता तुरंत बैन की जानी चाहिए। केंद्र सरकार को किसानों की मांगों का हल करने चाहिए। बुलडोजर जैसी करवाई किसानों के खिलाफ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


