जिला प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


देश के वीर सपूतों के बलिदान से मिली देश को आजादी-महंत गोविंददास
हरिद्वार, 16 अगस्त। जिला प्रेस क्लब रजि. के तत्वावधान में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रेमनगर आश्रम के सामने स्थित कैंप कार्यालय पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया एवं महामंत्री अनिल बिष्ट के संयोजन में स्वामी आदियोगी महाराज एवं श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कारोबारी महंत गोविंद दास व जिला प्रेस क्लब के संरक्षक प्रदीप शर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कारोबारी महंत गोविंद दास एवं स्वामी आदियोगी महाराज ने कहा कि देश के वीर सपूतों के बलिदान से देश को आजादी मिली।

देश के लोगों के एकजुट संघर्ष ने अंग्रेजी शासन के दांत खट्टे कर दिए और अंगे्रजों को देश से भागने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में युवा पीढ़ी को अपना योगदान देना चाहिए। देश की एकता अखंडता बनाए रखने में अपना सहयोग दें। पत्रकार समाज सदैव ही अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक करता है। जिला प्रेस क्लब के संरक्षक प्रदीप शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई। उनकी वीर गाथाओं का प्रचार प्रसार होना चाहिए।

वीर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि आजादी दिलाने में सभी धर्म समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभायी। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया एवं महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड बलिदानों की धरती है। देश की सीमाओं की रक्षा में उत्तराखंड का सैनिक रात दिन अपना योगदान देता है। सभी को देश के प्रति समर्पित भावना से काम करना चाहिए। पत्रकार समाज लगातार देश के मुद्दों को नागरिकों के सामने रखता चला रहा है।

राकेश वालिया ने कहा कि संत समाज हमेशा ही युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करता है। देश भक्ति जागृत करने के लिए समय-समय पर देश के वीरों की गाथाओं से अवगत कराता है। उन्होंने सभी पत्रकारों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मनोज कश्यप, सनोज कश्यप, राकेश वर्मा, मोहन राजा, कमल अग्रवाल, ठाकुर मनोजानंद, सद्दाम हुसैन, केशव चैहान, नितिन शर्मा, कुणाल शर्मा, नीरज छाछर, डा.निसार अहमद कादरी, रूद्र वालिया, हिमांशु वालिया, सोनू कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *