निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने दिया नगर आयुक्त को ज्ञापन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 10 दिसम्बर। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 2008 से 2018 तक 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके संविदा, दैनिक वेतन एवं तदर्थ रूप से कार्यरत कर्मियों को जल्द से जल्द नियमित किए जाने की मांग की है। नगर आयुक्त ने मोर्चा पदाधिकारियों को शीर्घ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मोर्चे के नेता सुरेंद्र तेश्वर व राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग कर्मचारियों को भ्रमित कर नियमितीकरण के नाम पर धन उगाही करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों से ऐसे लोगों से सावधान रहने और किसी को भी पैसे नहीं देने की अपील भी की।

ज्ञापन देने वालों में मोर्च के नेता सुरेन्द्र तेश्वर, राजेन्द्र श्रमिक, टंकार कौशल, प्रवीण तेश्वर, आत्माराम, रामचंद्र, मनोज, कुलदीप कांगड़ा, प्रवीण कुमार, मनोज छाछर, काजल, सुमित पेवल, अमित कुमार, साहिल, सुमित, भारत, रामपाल, सुनीता, जुगनू कांगड़ा, संजय पीवाल, उमेश,वहजादअली, ललित अरोड़ा, सलीम अहमद, भूषण कुमार, प्रमोद, कल्लू खान, दिगंबर सिंह बिष्ट, सुनील दत्त, अमीर हसन, सुनील कुमार, सुभाष, मनोज कुमार, सुभाष, अंशुल कुमार, विनय कुमार, सुनील, वसीम, शमशेर, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *