ज्वालापुर के डाट मौहल्ले में फैला तारों का जंजाल बना खतरे का सबब

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

बिजली विभाग तारों को भूमिगत करने की योजना ज्वालापुर के क्षेत्र में भी लागू करें –तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित

हरिद्वार, 12 नवम्बर। ज्वालापुर के डांट मोहल्ले में बिजली के तारों का जंजाल मुख्य सड़कों पर लटका हुआ है। मकानों की दीवारों से बिजली के तार टच हो रहे हैं। बिजली के खंबे मकान के आसपास लगाए हुए हैं। क्षेत्र के लोग लंबे समय से भूमिगत बिजली के तार बिछाए जाने की मांग कर रहे हैं। लटकते तार कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। डांट मोहल्ला, मेहतान, चौक बाजार, पाधोई, ईदगाह रोड आदि क्षेत्र बिजली के लटकते तारों से जंजाल की चपेट में है। बिजली के तारों के जंजाल में कभी भी शॉर्ट सर्किट हो जाता है। स्थानीय व्यापारी भूमिगत लाइन योजना ज्वालापुर के क्षेत्र में भी लागू करने की मांग कर रहे हैं।

तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि बिजली विभाग बिजली के तारों को भूमिगत करने की योजना ज्वालापुर के क्षेत्र में भी लागू करें। सड़कों पर लटकते तार रहागिरो के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। उज्ज्वल पंडित ने बिजली विभाग के अधिकारियों से अपील की है कि कुंभ मेले से पूर्व बिजली के तारों को भूमिगत योजना से जोड़ा जाए। इन क्षेत्रों में बंदरों की संख्या भी काफी है। तारों के जंजाल में बंदर कभी भी उत्पात मचा देते हैं।

रिहायशी क्षेत्र में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। बिजली के खंभे भी घरों की दीवारों से टच हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों को इन क्षेत्रों का संज्ञान लेना चाहिए और फैले तारों का उचित प्रबंध जनहित में किया जाना चाहिए। बड़ी संख्या में सड़कों पर लोगों की भीड़ रहती है। बच्चों के स्कूल भी है। ऐसे में अतिशीघ्र तारों के जंजाल को लेकर ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *