कांवड़ मेला संपन्न कराने में पुलिस की निर्णायक भूमिका-अशोक अग्रवाल
हरिद्वार, 20 जुलाई। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने कांवड़ डयूटी में तैनात पुलिस कर्मियों एवं कांवड़ लेकर लौट रहेक कांवड़ियों को बिस्किट, पेयजल, ग्लूकोज के पैकेट वितरित किए। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि कांवड़ मेल को सकुशल संपन्न कराने में सड़कों एवं पुलिस कर्मियों की निर्णायक भूमिका होती है।
सड़कों और चौराहों पर रात दिन कठिन डयूटी करते हुए कांवड़ियों की सेवा में पुलिस सहयोग प्रदान कर रही है। भीड़ के दबाव के और बिना साइलेंसर लगे अनियंत्रित वाहनों के कान फोड़ शोरगुल के बीच पुलिसकर्मी पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
अशोक अग्रवाल ने कहा कि शिवभक्त कावड़ियों की सेवा का फल अवश्य ही पुलिस कर्मियों को भी मिलेगा। मित्र पुलिस की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। सभी को कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस दौरान विपिन अग्रवाल, आशीष गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, नितिन गुप्ता आदि ने पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया।