लाॅकडाउन की सफलता में संत समाज का अहम योगदान-बाबा बंशी वाले

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया

निरंतर जारी रहेगा सेवा अभियान-सतपाल ब्रह्मचारी

हरिद्वार, 18 मई। पूर्व नगर पालिका चेयरमैन स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज द्वारा लाॅकडाउन के कारण परेशानियों में घिरे गरीब, मजदूर, प्रवासियों की मदद के लिए चलाया जा रहा सेवा अभियान 51वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को बाबा बंशी वाले महाराज ने श्री राधा कृष्ण धाम पहुंचकर स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि परेशानियों में घिरे गरीब, असहाय लोगों की मदद के लिए सेवा प्रकल्पों के माध्यम से निरंतर अन्न क्षेत्र चलाकर स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज निर्धन परिवारों की मदद में उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं। सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन को सफल बनाने में संत समाज का अहम योगदान रहा है। लाॅकडाउन घोषित होने के बाद से ही संत समाज द्वारा लगातार भोजन वितरण के साथ साथ खाद्य सामग्री भी वितरित की जा रही है। जिससे गरीब परिवारों को बेहद सहारा मिला है।

स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि इक्यावन दिन से निरंतर चल रहा सेवा अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन व राशन वितरण के इस सेवा अभियान में उन्हें बाबा बंशी वाले महाराज, स्वामी हरिचेतनानंद, स्वामी महेश पुरी, स्वामी शिवानन्द, ऋषि रामकृष्ण महाराज स्वामी विद्यानन्द, स्वामी कमलानन्द आदि संतों के अलावा आश्रम के ट्रस्टियों, भक्तों, मुकुन्द हरि, ओमप्रकाश जमदग्नि, देवेंद्र गोयल, सुभाष महेश्वरी, बलराम कपूर, आर्किटेक्ट पप्पू मौर्य, सुभाष कपिल, गुलशन नैय्यर, अरविन्द शर्मा, प्रमोद शर्मा, पहाड़ी महासभा आदि सहित कई सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिला है। नीरव साहू, नितिन तेश्वर, रमन थापा, नितिन यादव, आकाश भाटी, रमन थापा, पार्षद महावीर वशिष्ठ, सेवा अभियान को गति देने में जुटे हुए हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *