तनवीर
सिडकुल की फैक्ट्री में चोरी के मामले में पुलिस ने यूपी के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपियों से 46 डाई बरामद की गई है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार पीएसआर एल्वा कंपनी के अधिकारी विपिन गुप्ता ने 31 अक्टूबर को शिकायत की थी। उनके द्वारा बताया गया था कि कंपनी 6 माह से बंद थी। फैक्ट्री में पहुंचने पर मालूम हुआ कि डाई गायब है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी के आरोपियों की तलाश शुरू की सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी फैजान अहमद जिला बिजनौर, अंशुल पाल इस्लामनगर जिला बदायूं, शादान निवासी ईसमजेही थाना जलालाबाद, रविंद्र निवासी हुसैनपुर जिला बदायूं यूपी को हरिराम लिमिटेड कंपनी सेक्टर 8 सिडकुल से गिरफ्तार कर 46 लोहे की डाई बरामद कर ली। आरोपियों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई की गई।