विडियो:-बहादराबाद में मगरमच्छ आने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 16 अक्टूबर। बहादराबाद पीठ बाजार मे बडा मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। बहादराबाद में सुबह मगरमच्छ पीठ बाजार वाली गली नंबर एक मे टहलता देखा गया। गांव में मगरमच्छ को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मगरमच्छ सडक पर खडी कार के नीचे छुप गया। लोगो ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए।

ग्राम प्रधान नीरज चौहान के द्वारा सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही वन विभाग हरिद्वार रेंज के रैंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी और बहादराबाद वन बीट के अधिकारी एंव कर्मचारी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। मगरमच्छ को उसके सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि बहादराबाद में मगरमच्छ के आने की ग्राम प्रधान नीरज के द्वारा सूचना दी गई थी।

इसके बाद तत्काल घटना स्थल पंहुचे मगरमच्छ को पकडनें के लिए टीम ने बिना किसी देरी के मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया गया है। मगरमच्छ को उसके क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा। इससे पूर्व भी कई बार रिहायशी कॉलोनियों और गांव से मगरमच्छों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इस दौरान वन विभाग हरिद्वार के वन क्षैत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी,वन कर्मी सौरभ सौलंकी सहित बहादराबाद वन बीट के कर्मचारी एवं क्युआरटी टीम के सदस्यों सहित ग्राम प्रधान नीरज चौहान और स्थानीय पुलिस व ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *