दिल्ली से हरिद्वार आकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, आरोपी गिरफ्तार

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार:-अनैतिक देह व्यापार में लिप्त महिला व दो पुरुषो को देह व्यापार की योजना बनाते हुए मुखबिर की सूचना पर टिबडी अंडरपास से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल के द्वारा धर दबोचा। अभियुक्त महिला व दोनों पुरुष से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी प्राप्त की। पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि महिला व दोनो पुरुष दिल्ली से देह व्यापार करने हरिद्वार आते हैं।हरिद्वार में मोबाइल के माध्यम से ग्राहकों को प्रलोभन देकर होटल में बुलाया जाता है। होटल में जाकर देह व्यापार कराया जा रहा था। देह व्यापार के एवज़ में ग्राहक से मोटी रकम लेते थे।ज्वालापुर पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पकड़े गए आरोपी मे आदिल मलिक निवासी दिल्ली, अमन राय निवासी दिल्ली, महिला (fictitious name) कविता निवासी आनंद विहार पुरानी दिल्ली है।

पुलिस टीम का विवरण
1-सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल
2-कोतवाल कुन्दन सिह राणा
3-प्रभारी A.H.T.U. राकेन्द्र कठैत प्रभारी
4-SSI संतोष सेमवाल
5-SI जयवीर रावत
6-SI विकास रावत
7-HC राकेश
8-C मनोज
9-L.C. दीपा कल्याणी
10-C अंकित कवि
11-C दीपक चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *