तनवीर
आम जनमानस के लिए सिरदर्द बने एवं पुलिस को चुनौती दे रहे झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे तीन आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने धर दबोचा। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के निर्देशों पर झपट मारी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए आरोपियों के कब्जे से छीने गए मोबाइल फोन नगदी बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर जेल भेजा। जानकारी के अनुसार संदीप चौहान निवासी सीतापुर मंदिर के पास से तीन स्कूटी सवार संदीप चौहान के हाथ पर हथियार से वार कर मोबाइल एवं 12500 रुपए की नगदी छीनकर फरार हो गए थे। ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास किए।
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने एसआई सुनील रमोला के नेतृत्व में टीम गठित की। बृहस्पतिवार को झपट मारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।आरोपी गुरप्रीत, सागर, आकाश छिने गए मोबाइल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया।