प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना खत्म होने के लिए मांगी दुआ

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

राहत अंसारी

विशव प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में चादर व फूल पेश कर देश व दुनिया से कोरोना खत्म होने के लिए मांगी दुआ

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट राव फरमान अली ने अपने साथियों सहित दरगाह साबिर पाक मे पहुँच कर अकीदत से फूल व चादर पेश की । उन्होने देश व दुनिया से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए दुआ मांगी । राव फरमान ने कहा कि कोरोना के चलते करीब पाँच माह से दरगाह को जायरीनों के लिये बंद कर दिया गया था ।

वक्फ बोर्ड से आदेश आने के बाद अब दरगाह साबिर पाक को वक्फ बोर्ड द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार खोल दिया है तथा लोग जियारत कर सकते है। राव फरमान ने कहा कि साबिर पाक से फ़ैज़ हमारा क्षेत्र ही नही बल्कि दुनिया भर के लोग उठाते हैं ।दरगाह साबिर पाक के लंगर व नियाज़ से हजारों लोगों का पेट भरता है ।यहाँ साबिर पाक के चाहने वाले लोग गरीबो पर खूब खर्च करते हैं और सवाब कमाते हैं

साबिर पाक दुनिया मे सब्र की सबसे बड़ी मिसाल है। हजरत मखदुम अलाउद्दीन अहमद साहब ने 12 वर्ष तक बिना अन्न खाये अपना जीवन गुजारा और लंगर तकसीम किया और अल्लाह की इबादत की और अल्लाह को राजी किया ।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राव काशिफ ने कहा कि साबिर पाक की दरगाह खोले जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर है ।जायरीन दरगाह साबिर पाक में चादर व फूल पेश कर रहे हैं हम भी आज अकीदत से साबिर पाक मे आये हैं। अल्लाह वलियों के वसीले से हमारी दुआ कुबूल फरमाना और हमारे मुल्क में खुशहाली लाना । इस मौके पर इस मौके पर राव जुनैद राणा, राव रईस खान, आबाद अल्वी ,नौशाद मलिक , बुला चौधरी ,राव यासिर आदि मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *