तनवीर
हरिद्वार, 2 जुलाई। लक्सर कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब की कसीदगी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब, भट्टी आदि उपकरण व 250 लीटर लाहन भी बरामद किया गया। लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। कांवड़ मेले के दृष्टिगत नशीले पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने छापामारी कर कच्ची शराब की कसीदगी कर रहे तीन आरोपियों बिजेन्द्र पुत्र कर्म सिंह, प्रमोद पुत्र करणपाल व सोनू पुत्र यशपाल निवासी ग्राम धारीवाला थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नवीन सिंह चौहान, कांस्टेबल अमित रावत, संजय पंवार, रघुनाथ, बीरेन्द्र शामिल रहे।