युवक पर फायरिंग कर बाईक लूट में तीन गिरफ्तार

Crime
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 25 अगस्त। बाईक से जा रहे युवक पर फायरिंग कर बाईक व मोबाईल फोन लूटने के मामले का खुलासा करते हुए रानीपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक तंमचा 12 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक चाकू, व लूटा गया मोबाईल फोन बरामद हुआ है। आरोपियों में दो यूपी के सहानपुर जनपद के ननौता तथा एक राजस्थान के करोली जनपद का रहने वाला है।

रानीपुर कोतवाली में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों ने बाईक से कलियर जा रहे सलेमपुर निवासी युवक को गोली मारकर बाईक व मोबाईल फोन लूट लिया गया था। इस संबंध में मुकद्मा दर्ज करने के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए गठित पुलिस व सीआईयू टीम ने राहुल कश्यप पुत्र किरणपाल निवासी तिलफरा ऐकबाद थाना ननौता जिला सहारनपुर, प्रयास मीणा पुत्र राजेश मीणा निवासी ग्राम पालमपुर थाना हिण्डोल जिला करोली राजस्थान व गोल्डी सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी मौहल्ला अफगान थाना ननौता जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि उसका मकसद चोपहिया वाहन लूटने का था।

तमाम प्रयास के बाद भी वह कोई चोपहिया वाहन नही रोक पाया तो उन्होंने बाईक पर जा रहे युंवक को गोली मारकर बाईक और उसका मोबाईल फोन लूट लिया फरार हो गए। लेकिन पुलिस चेकिंग के चलते मंत्रा अपार्टमेंट के पास बाईक छोड़कर भाग गए। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में राहुल कश्यप ने बताया कि उसकी अपने गाँव के लोकेश पहनवान से दुश्मनी चली आ रही है, और उसे मारने के इरादे से ही उसने तंमचा खरीदा था और लूटे गए चैपहिया वाहन से वह उसकी हत्या को अंजाम देना चाहता था।

तीनो अभियुक्त चोपहिया वाहन लूटने की फिराक में यहां आये थे और महादेवपुरम में राहुल की दीदी व जीजा के साथ किराये के कमरे में रहते थे। प्रयास मीणा एंव राहुल कश्यप की फेसबुक के जरिये दोस्ती हुयी थी। गोल्डी सिंह राहुल के गांव के पास का ही है, दोनो घटना से लगभग 1 सप्ताह पूर्व ही सिडकुल में आये थे, और फैक्ट्रियों में काम की तलाश कर रहे थे। इस दौरान कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *