तनवीर
हरिद्वार, 1 जनवरी। थाना पथरी पुलिस ने कच्ची शराब समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 70 लीटर शराब हुई है। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने शराब तस्करो के खिलाफ अभियान चलाते हुए चेकिंग के दौरान सुभाषगढ़ फाटक से प्रवीण को 30 लीटर, ग्राम बोवापुर तिराहे से लोकेश व अंकुर को 40 लीटर कच्ची शराब व बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक मुकेश राणा, कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी, अजीत तोमर, सुरेश सिंह, मुकेश चौहान शामिल रहे।


