थ्रीव्हीलर के संचालन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 14 मार्च। नहर पटरी मार्ग पर थ्रीव्हीलर दौडने से सैर के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को हो रही परेशानी का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी ने नहर पटरी मार्ग के गेट बंद करने और नहर पटरी पर चलने वाले थ्रीव्हीलर के कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि संगठन की और से एसपी सिटी को ज्ञापन देकर नहर पटरी मार्ग पर सैर के लिए आने वाले वरिष्ठ जनों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की गयी थी। अनेक वृद्धजन नहर पटरी पर सवेरे की सैर के लिए जाते हैं। लेकिन नहर पटरी पर तिपहिया वाहन दौड़ते हैं और नहर पटरी के सिरे पर भी तिपहिया खड़े रहते हैं।

जिससे प्रदूषण तो उत्पन्न होता ही है साथ ही सैर करने वालों के साथ दुघर्टना का खतरा भी बना रहता है। इसलिए एसएसपी से सवेरे पांच बजे से आठ बजे तक तथा शाम को छह बजे से आठ बजे तक नहर पटरी के मुहाने पर थ्रीव्हीलर के खड़े होने पर रोक लगाने की मांग की गयी थी। जिससे सैर करने के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकों व अन्य लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और पर्यावरण संरक्षण भी हो सके।

पत्र प्रेषित करने वालों में सुखवीर सिहोर, शिवचरण, बाबूलाल सुमन, योगेंद्रपाल सिंह राणा, चौधरी चरण सिंह, एससीएस भास्कर, हरिचंद्र चावला आदि शामिल रहे। चौधरी चरण सिंह ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्या का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी ने कनखल पुलिस को नहर पटरी मार्ग के गेट बंद करने और मार्ग पर थ्रीव्हीलर और टूव्हीलर पर प्रतिबंध लगाने तथा प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *