विडियो:-गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी स्नान पर्व को संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 10 जोन व 26 सेक्टरों में विभाजित किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 15 जून। रविवार को होने वाले गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित ब्रीफिंग में पुलिस अधिकारियों व जवानों को संबोधित करने हुए जरूरी निर्देश दिए। गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी स्नान को संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 10 जोन व 26 सेक्टरों में विभाजित सुरक्षा व यातायात के प्रबंध किए गए हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

5 अपर पुलिस अधीक्षक, 9 पुलिस उपाधीक्षक, 18 निरीक्षक, थानाध्यक्ष, 63 एसआई, एएसआई, 12 महिला एसआई व एएसआई, 272 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 33 महिला कांस्टेबल, 1 यातायात निरीक्षक, 7 उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक, 14 हेडकांस्टेबल व कांस्टेबल, बम निरोधक दस्ता व डॉग स्कवॉड़ की 2 टीम, 4 फायर यूनिट, घुड़सवार दल की 1 टीम, 1 फ्लड़ कम्पनी, जल पुलिस की 6 टीम व पीएसी की 4 कम्पनी मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगी।

कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे। बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड भी मेला क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डा आदि भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *