मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ठोस नीति लागू करने की मांग भी की
हरिद्वार, 28 जुलाई। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी एवं श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने मनसा देवी मंदिर एवं यूपी के बाराबंकी में मंदिर में हुई घटना पर शोक व्यक्त करते हुए गंगा में दीपदान कर मृतक श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी और मृतकों आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इस दौरान पंडित अधीर कौशिक एवं सुनील सेठी ने केंद्र सरकार से मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ठोस नीति लागू करने की मांग भी की।
सुनील सेठी ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर और बाराबंकी में मंदिर में घटनाओं से सबक लेते हुए मंदिरों में भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्थाएं करने की जरूरत है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो उसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि मंदिर परिसरों में ऐसी घटनाओं से श्रद्धालुओं में डर का माहौल है। मासूम लोग आस्था के साथ मंदिरों में आते है। मंदिरों में भगदड़ की घटनाओं में अपनो को खोने वाले परिवारों को कोई नहीं समझ सकता है।
मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उपाय लागू किए जाएं। जिससे मंदिरों और तीर्थो पर जाने वाले श्रद्धालु बेफिक्र होकर अपनी यात्रा संपन्न कर सके। इस दौरान प्रीतकमल, सोनू चौधरी, युवराज बिष्ट, कुलदीप कृष्ण चौहान, विनोद जोशी, बृजमोहन शर्मा, सुनील मनोचा, एसएन तिवारी, लालजी यादव, एसके सैनी आदि शामिल रहे।


