हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत का बहादराबाद थाने पर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


पूर्व सीएम हरीश रावत भी दो दिन से बैठे हैं धरने पर
हरिद्वार, 22 अक्टूबर। बहादराबाद थाने पर कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी लगातार दो दिन से धरना दे रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के विरोध में अनुपमा रावत बहादराबाद थाने पर धरने पर बैठी हैं।

शनिवार को धरने के तीसरे दिन पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधायक रवि बहादुर, पूर्व राज्यमंत्री किरणपाल बाल्मिीकि, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, सुशील राठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, अशोक शर्मा, समीर अंसारी, राजीव चैधरी, महरूफ सलमानी, जितेंद्र सिंह, हिमांशु बहुगुणा, विपिन पेहवल, ठाकुर रतन सिंह, मुरसलीन कुरेशी, हेमा नेगी, सुमित सैनी, अर्जुन सिंह, वरुण बालियान आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह निरंकुश हो चुकी है।

निर्दोषों पर झूठे मुकद्मे किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन को दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकद्मे वापस लेने होंगे। जब तक मुकद्मे वापस नहीं होते धरना जारी रहेगा। पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि बीजेपी सरकार में जनता का शोषण हो रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जुल्म के खिलाफ कांग्रेस प्रत्येक स्तर पर संघर्ष करेगी। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार ने सभी हदें पार कर दी हैं। अब आमने सामने का संघर्ष है।

पंचायत चुनाव में धांधली के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन होगा। विधायक रवि बहादुर और अनुपमा रावत ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। झूठे मुकद्मों का डर दिखाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल किया जा रहा है। गौरतलब है कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बृहष्पतिवार को बहादराबाद थाने पर धरने पर बैठ गयी थी।

उनके समर्थन में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधायक फुरकान अहमद सहित कई विधायक भी धरने पर बैठे। शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता यशपाल आर्य भी धरने पर पहुंचे थे। शाम को हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी बहादराबाद थाने पर धरने पर बैठ गए। हरीश रावत रात भर धरने पर रहे। शनिवार को भी उनका धरना जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *