तनवीर
घाटों को जलविहीन करने वाले अधिकारियों पर की जाए कार्रवाई-सुनील सेठी
हरिद्वार, 7 अप्रैल। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों एवं तीर्थ पुरोहितों ने सर्वानंद घाट पर यूपी सिंचाई विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सुनील सेठी ने कहा कि विभाग की उदासीनता के चलते गंगा में डुबकी लगाने लायक जल भी न होने के कारण तीर्थयात्रीयों और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। गंगा में खुले आम घोड़े भैंसे गंगा में गंदगी फैला रहे हैं। गंदे पानी की निकासी नही होने से गंगा प्रदूषित हो रही है। जल की धारा को बाधित भी किया जा रहा है।
तीर्थ पुरहित राजू जोशी एवं पंडित मोहनलाल गौड़ ने बताया कि उतरी हरिद्वार श्मशान घाट, सर्वानंद घाट, जयराम घाट, हरकी पैड़ी पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु स्नान करने जाते हैं। लेकिन तमा घाटों पर आम जनमानस और तीर्थयात्रीयों की भावनाओं के साथ कुठाराघात हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कश्यप एवं पंडित महेशचन्द ने कहा कि पिछले 6 माह से उतरी हरिद्वार के तमाम घाटों पर जल नहीं आ रहा है। जिसकी जिम्मेदारी यूपी सिंचाई विभाग की है। गंगा जल की अविरल धारा को क्यों रोका जा रहा है। विभाग का इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द से जल्द अविरल धारा को सुचारू किया जाए। अन्यथा सिंचाई विभाग के दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। रोष जताने वालो में मुख्य रूप से रवि बांगा, राकेश सिंह, बंटी प्रकाश, अनिल कोरी, पंकज माटा, भूदेव शर्मा, राकेश सिंह, नंदकिशोर पांडे, पवन पांडे, सोनू चौधरी, सुनील मनोचा, सचिन अग्रवाल, पंकज शर्मा, एसएन शर्मा, एसएन तिवारी, राहुल अरोड़ा, पंकज शर्मा, पवन पंडित, मुकेश अग्रवाल, राहुल शर्मा आदि शामिल रहे।