तनवीर
हरिद्वार, 9 अक्तूबर। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एसपी सिटी पंकज गैरोला को ज्ञापन देकर त्यौहारों के सीजन में बाजारों और कालोनियों में कड़े सुरक्षा प्रबंध करने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने के साथ असामजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते है। बाजारों में भीड़भाड़ के चलते खरीददारों के साथ चेन लूट, लड़ाई झगड़े आदि की घटनाएं हो जाती हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन को सक्रियता बढ़ाते हुए मुख्य बाजारों और कालोनियों में गश्त बढ़ानी चाहिए।
जिससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लग सके। अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान में तेजी लायी जाए। आपरेशन कालनेमी अभियान को भी तेज किया जाए। त्योहारी सीजन में पुलिस प्रशासन की सख्ती से निश्चित ही शहर में असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा और आम नागरिकों स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगे। ज्ञापन देने वालों में मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी शामिल रहे।


