तनवीर
हरिद्वार, 8 अप्रैल। यूपी सिंचाई विभाग द्वारा गंगा की अवरिल धारा में जल छोड़े जाने पर व्यापारियों ने जिलाधिकारी का आभार जताया है। कई दिनों के बाद घाटों पर पुनः जल प्रवाहित होने से श्रद्धालुओं, व्यापारियों व तीर्थपुरोहितों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में पूजा अर्चना कर गंगा का दुग्धाभिषेक किया। जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि पिछले कई दिनों से यूपी सिंचाई विभाग की उदासीनता और हठधर्मिता की वजह से उत्तरी हरिद्वार के तमाम घाटों पर आचमन के लिए भी गंगा जल नहीं पहुंच रहा था।
जिससे श्रद्धालु परेशान थे। विरोध करने के बाद यूपी सिंचाई विभाग दोपहर में कुछ घंटे थोड़ा जल छोड़कर खानापूर्ति कर रहा था। व्यापारियों और श्रद्धालुओं द्वारा प्रदर्शन और धरने की चेतावनी के बाद सिंचाई विभाग नींद से जागा और जिला अधिकारी के निर्देश देने के बाद घाटों पर जल आपूर्ति बहाल की गयी। सेठी ने गंगा में गंदगी फैला रहे घोड़े खच्चरों पर भी रोक लगाने की मांग की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेंद्र कश्यप, पंडित महेश चन्द, पंडित राजू जोशी, पंडित मोहन लाल गौड़, अनिल कोरी, गौरव खन्ना, लक्की तनेजा, राकेश सिंह, रवि बांगा, सेवा समिति घाट से बालम कुमार, दुर्गेश पंजवानी, गौरव खन्ना, बंटी प्रकाश, एसएन तिवारी, भूदेव शर्मा, पवन पंडित, नंदकिशोर पंडित, सोनू चौधरी, पंकज माटा, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल सहित कई व्यापारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।


