हरिद्वार, 11 दिसम्बर। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 17 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई है। थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए इसरार निवासी ग्राम बुढ़ाहेड़ी पोस्ट मकरूबपुर थाना पथरी के कब्जे से 9.84 ग्राम तथा अंकुश निवासी ग्राम टांडा भागमल भोगपुर थाना लकसर के कब्जे से 7.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई बलवन्त पंवार, कांस्टेबल दीपक दानू, प्रदीप, व संदीप शामिल रहे।


