तनवीर
हरिद्वार, 14 जनवरी। थाना कनखल पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में चाकू लेकर घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गाडोवाली तिराहा व बजरीवाला बैरागी कैम्प से सागर पुत्र जगपाल सिंह व अंशुल तनवर पुत्र जगपाल निवासी गुघाल रोड पाण्डेवाला ज्वालापुर को चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ सशस्त्र अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।


