तनवीर
हरिद्वार, 24 दिसम्बर। मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में चोरी के मामले में थाना श्यामपुर पुलिस ने दो आरोपियांे को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी का सामान बरामद किया है। मंगलवार को ग्राम कांगड़ी निवासी विक्की कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान व मोबाइल चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद थाना पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज व सर्वेलांस टीम की मदद से 24 घण्टे के अन्दर दो आरोपियों राहुल कुमार व रोहन निवासी मौहल्ला खत्री, श्यामपुर को घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी किये गये मोबाइल फोन, फोल्डर आदि व घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम मंे अपर उपनिरीक्षक मो.इरशाद, हेडकांस्टेबल रविन्द्र गौड़, कांस्टेबल विनित कुमार व राहुल देव शामिल रहे।


