तनवीर
हरिद्वार, 20 मई। नाबालिक के अपहरण एवं दुष्कर्म मामले में कार्रवाई करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबलिका को सकुशल बरामद कर लिया। पीड़िता के बयानों के आधार पर मुकद्मे में दुष्कर्म, पोक्सो व एससी एसटी एक्ट की धाराएं बढ़ायी गयी है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर नाबालिक बेटी के बिना बताए घर से चले जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया।
पीड़िता के बयानों के आधार पर मुकद्मे में दुष्कर्म, पोक्सो व एससी एसटी एक्ट की धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए आरोपी आकाश पुत्र बिजेन्द्र निवासी दाबकी कला लक्सर व मोहित पुत्र मैनपाल निवासी केशवनगर लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में सीओ लकसर निहारिका सेमवाल, एसआई अंशुल अग्रवाल, एसआई दीपक चौधरी, अपर उपनिरीक्षक प्रदीप मलिक, कांस्टेबल सतपाल, नरेश सिंह शामिल रहे।