तनवीर
हरिद्वार, 16 दिसम्बर। ई-रिक्शा व टैम्पों की बैटरी आदि चोरी करने के मामले मे कार्रवाई करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियांे के कब्जे से चोरी की ई-रिक्शा बरामद हुई है। सोमवार को बहादराबाद निवासी मुन्तजीर अहमद ने ई रिक्शा व टैम्पो की बैटरी व अन्य सामान चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान ज्वालापुर नहर पटरी के पास से घटना मे सलिंप्त दो व्यक्तियों शाहनवाज उर्फ प्रिन्स पुत्र राजा खान निवासी मस्जिद वाली गली कस्बा व थाना बहादराबाद व सलमान पुत्र इरशाद ग्राम मरगूबपुर बहादराबाद चोरी किये गए ई रिक्शा समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व मे भी चोरी के मामले मे जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल शाह आलम, मदनपाल, होमगार्ड सुशील कुमार व पीआरडी जवान अरविन्द शामिल रहे।


