महिला को घर में बंधक बनाकर नकदी व जेवरात लूटने वाले चार बदमाश दबोचे

Crime
Spread the love

तनवीर


तमंचा, कारतूस, गहने व नकदी बरामद
हरिद्वार, 13 अप्रैल। थाना सिडकुल अंतर्गत उदय एंकलेव में महिला को घर में बंधक बनाकर की गयी लूट के मामले का खुलासा करते हुए थाना पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार बदमाशों को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर करीब दो लाख रूपए कीमत के जेवरात व नकदी बरामद की है। महिला के घर में किराएदार के तौर पर रहने वाले दो बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आठ अप्रैल को कुछ बदमाश उदय एंकलेव निवासी बबीता को घर में बंधक बनाकर नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए थे।

पीड़िता की और मुकद्मा दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश के लिए गठित पुलिस टीम ने औरंगाबाद-योगग्राम रास्ते से शुभम पुत्र सुरेश पाल, अजय पुत्र राकेश व आशीष उर्फ छोटा पुत्र रविन्द्र उर्फ खब्बा निवासी ग्राम धनौरा थाना दोघट जिला बागपत यूपी तथा अनुज कश्यप पुत्र राजवीर उर्फ राजू निवासी कोतवाली रोड बुढाना थाना बुडाना जिला मुजफ्फरनगर यूपी को लूटे गए जेवरात व 5,300 रूपए की नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से तंमचा व कारतूस भी बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि शुभम व अजय पीड़िता के मकान में किराये पर रहते थे। इसलिए दोनों को पीड़िता के सोना पहनने व दिन में अकेले रहने की जानकारी पहले से थी।

दोनों ने अपने साथियों अनुज कश्यप व आशीष उर्फ छोटा को बुलाकर लूटपाट की योजना तैयार की और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी रमेश तनवार, एसएसआई शहजाद अली, एसआई रघुवीर सिंह रावत, हेडकांस्टेबल गोपीचन्द्र पूनिया, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, सुनील तोमर, विक्रम सिंह व मनीष सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *