आंधी तूफान में पेड़ गिरने से दस वर्षीय बालक समेत दो की मौत, तीन घायल

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 24 मई। मंगलवार की रात आए आंधी तूफान और बारिश के चलते ज्वालापुर स्थित अंसारी मार्केट में पीपल का एक विशाल पेड़ गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक दस वर्षीय बच्चे की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर डीएम धीराज सिंह गार्बयाल और एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीएफओ अभिनव त्यागी, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, तहसीलदार आदि अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू कराया। जेसीबी, वुड कटर मशीन को भी मौके पर बुलाया गया।

वुड कटर मशीन से जमीन पर गिरे विशाल पेड़ के टहने को काटकर नीचे दबे हर्ष चौपड़ा पुत्र भूषण लाल निवासी गुरुद्वार रोड़ ज्वालापुर, इरफान पुत्र खलील निवासी कोटरावान ज्वालापुर, समीर खान पुत्र जुल्फकार निवासी लोधा मंडी ज्वालापुर व मुनीर खान पुत्र जुल्फकार निवासी अहबाबनगर को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने 10 वर्षीय मुनीर खान को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल इरफान को एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया।
पेड़ गिरने से इलाके में पूरी रात बिजली गुल रही। जिसके चलते प्रशासन को राहत कार्यो में दिक्कत का सामना करना पड़ा। पेड़ गिरने से गुरूद्वारा रोड़ बाधित रहा। दुकानों के सामने और सड़क पर पेड़ के विशाल टहने पड़े होने से दुकानें भी नहीं खुल पायी। मंगलवार की रात आयी तेज आंधी और बरसात के चलते पूरे शहर में बिजली गुल हो गयी। हालांकि कई इलाकों में रात में विद्यूत आपूर्ति सामान्य कर दी गयी। लेकिन ज्वालापुर में लगभग 12 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य हो सकी।

इसके अलावा तेज आंधी के चलते चमगादड़ टापू पर पेड़ गिरने से हरियाणा निवासी चाचा भतीजे घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने योगेश निवासी कन्नौर सोनीपत हरियाणा को मृत घोषित कर दिया। जबकि योगेश के चाचा करमवीर को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *