तनवीर
हरिद्वार, 3 अक्तूबर। बहादराबाद थाना अंतर्गत हाईवे पर पुल निर्माण मे ंप्रयुक्त होने वाला सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद हुआ है। बुधवार को थाना बहादराबाद पुलिस ने निर्माणाधीन पुल से सामान चोरी होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए निर्माण कर रही एजेंसी के इंजीनियर शैलेंद्र कुमार के साथ ग्रीन पार्क कालोनी रूड़की में दबिश देकर अजीम पुत्र नसीम व इमरान पुत्र इकबाल निवासी ग्रीन पार्क कालोनी रूड़की को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पुल निर्माण में प्रयुक्त होने वाले स्लीव, शोकर (लगभग 20 (पीस) बरामद कर लिए। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक राकेश कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार व अवनेश राणा शामिल रहे।