तनवीर
आरबीआई के 2000 के नोट को वापस लेने की घोषणा की। खबर जमकर सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही 2000 का नोट चर्चा का विषय बना हुआ है।टीवी चैनलों पर लोग टकटकी लगाए हुए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बैंकों को निर्देशित करते हुए बैंक से 2000 के नोट जारी करने पर पाबंदी लगाई है। हालांकि 2000 के नोट पूरी तरह 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद इन नोटों को जारी किया गया था। 500 एवं 1000 के नोटों को चलन से बाहर किया था।
आरबीआई के आदेशों के तहत उपभोक्ता 23 मई से 20,000 रूपये तक के 2000 के नोट एक बार में बदल सकते हैं। बैंकों में ग्राहकों के लिए यह सुविधा 30 सितंबर तक हैं। धर्म नगरी में नोट वापस लेने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दे रहे हैं।


