हाईवे पर सुरक्षित नहीं दोपहिया वाहन चालक-सुनील सेठी

Uncategorized
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार,17 अक्टूबर। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बड़े वाहनों की ओवर स्पीड बिना मानकों के रफ ड्राइविंग ओवर लोड बड़े वाहन तेज रफ्तार बसों का कहर एंव यातायात नियमों का पालन नही कर रहे जुगाड वाहन बैटरी रिक्शा डंपरों की वजह से दोपहियां वाहन चालकों के लिए नेशनल हाईवे हरिद्वार पर लगातार वाहन दुर्घटनाए हो रही है।

यातायात एसएसपी एवं हाईवे अथोरथी को मिलकर दोपहियां वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय करने चाहिए। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मांग की है कि लगातार हाईवे पर दोपहिया वाहन चालकों के बढ़ते जानलेवा एक्सीडेंट चिंता का विषय है। सख्ती के बाद भी तेज रफ्तार बसे दोपहिया वाहन चालकों के लिए घातक साबित हो रही है। कुछ दिन पहले व्यापारी की हाइवे पर दुर्घटना मे मौत हुई थी। पुनः दोपहिया वाहन चालक की मौत हरकी पोड़ी के सामने हाइवे पर हुई।

रोजाना दोपहिया वाहन चालक कही न कही सडक के गढडों एंव तेज रफ्तार वाहनों से चोटिल हो रहे है। जिसके कारण दोपहिया वाहन चालक हाईवे पर वाहन चलाने मे डर रहे है। सेठी ने कहा कि बड़ी बसे हो या ट्रक बैटरी रिक्शे, जुगाड वाहन, ओवर लोड वाहन हाईवे पर तेज दौड़ रहे है। नियमों का पालन नही हो रहा है। सुनील सेठी ने कहा कि विशेषकर दोपहिया वाहन चालक के लिए असुरक्षा पैदा हो रही है। सुनिल सेठी ने मांग कि डिवाइडर, हाई लाइट रिफलेक्टर ,साइड रोड क्रॉसिंग पर छोटे स्पीड ब्रेकर, ठोस प्रबंध किए जाए जिससे दोपहिया वाहन चालक सुरक्षित रहे।

बैठक में महामंत्री नाथीराम सैनी, पंकज माटा, प्रीत कमल, सुनील मनोचा,सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, अनिल कोरी, एस एन तिवारी, एस के सैनी, राकेश सिंह, नंदकिशोर पांडे, पवन पांडे,सुनील कुमार, आशीष अग्रवाल, सचिन कुमार, पारस अग्रवाल, राहुल शर्मा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *