अमरीश
वीर शौर्य, एचसीसी व प्रकाश क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच
हरिद्वार, 12 मई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित की जा रही अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के पहले दिन तीन मैच खेले गए।
गु्रप ए में वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी एवं पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 365 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें अनय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों पर 20 चौके व 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। इसके अलावा अभिवेक 75, उत्तम भारद्वाज 54, आकाश कुमार ने 51 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से मौहम्मद रिहान व सादिक ने 2-2 और दक्ष ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पैसीनेट 18.5 ओवर में 67 रन ही बना सकी और 298 रन से मैच हार गयी। पैसीनेट की तरफ से मौहम्मद रिहान ने 16 रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से आकाश कुमार व मौहम्मद जैद ने 3-3, तमीम व युग अग्रवाल ने 1-1 विकेट लिया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज अनय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
प्रकाश क्रिकेट एकेडमी व एक्लीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए गुप ए के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवर में 149 रन बनाए। जिसमें हरयाक्ष 40, मयंक कश्यप ने 29 रन का योगदान किया। एक्सीलेंस की तरफ से अंश धीमान 3, हसन आसिफ व सूर्य प्रताप ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्लीसेंस को 39.1 ओवर में 114 रन पर आउट कर प्रकाश क्रिकेट एकेडमी ने 35 रन से मैच जीत लिया। एक्सीलेंस की तरफ से जिशान 31, हसन आसिफ ने 28 रन बनाए। प्रकाश क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हरयाक्ष 3, अनिकेत व सनत खुराना ने 2-2 और तन्मय बंसल व मौहम्मद शाद ने 1-1 विकेट लिया। प्रकाश क्रिकेट एकेडमी के ऑलराउंडर हरयाक्ष को मैन आफ द मैच चुना गया।
ग्रुप बी में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व हरिद्वार क्रिकेट क्लब के बीच वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना ने 17.4 ओवर में 60 रन बनाए। जिमखाना के सार्थक ने 24 रन बनाए। हरिद्वार क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी में शौर्य चौहान 3, आदित्य कटारिया व साहिब 2-2, कुशाग्र पांडे ने 1 विकेट लिया। 60 रन के लक्ष्य के जवाब में हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने 8.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बनाकर मैच जीत लिया। हरिद्वार क्रिकेट क्लब के प्रभात शेखर 37 नाबाद व अभिनव चौहान ने 17 नाबाद रन बनाए। हरिद्वार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज शौर्य चौहान को मैन आफ द मैच चुना गया।
मैचों में अंपायरिंग मनजीत कुमार, मिंटू कुमार, योगेश, पारस, स्वतंत्र चौहान व रितेश ने तथा स्कोरिंग सूरज कुमार, देव सेठी, विकास ने की। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, चंद्रमोहन बड़थ्वाल व कुलदीप सिंह असवाल ने खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार को वीजी स्पोर्टस एव नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्रांउड पर, केलसीए व लकसर के बीच पीएसए मैदान पर तथा नाइटी नाइन व राइजिंग स्टार के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर लीग मैच खेले जाएंगे। इस अवसर पर अंकित कुमार, मोहित कुमार, पतिंदर, संजीव चौधरी, चौधरी अवतार सिंह, अंकित मेहंदीरत्ता आदि मौजूद रहे।