अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग, वीजी स्पोर्टस व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 16 जनवरी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के 14वें दिन बारिश के चलते लकसर क्रिकेट एकेडमी व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच नहीं हो सका। दोनों के टीमों के बीच शुक्रवार को लीग मैच खेला जाएगा
जबकि वीजी स्पोर्टस व ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब के बीच एसएससीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 116 रन बनाए। टीम की तरफ से अर्णव सैनी ने शानदार 61 रन बनाए। ऑलराउंडर की तरफ से पार्थ रावत व फरहान अली ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब संघर्षपूर्ण मैच में 20 ओवर में 114 रन ही बना सकी और 2 रन से मैच हार गयी। ऑलराउंडर की तरफ से पार्थ रावत ने नाबाद 59 व फरहान अली ने 34 रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से अंश धीमान ने 2 विकेट लिए।
पेस क्रिकेट एकेडमी व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाए। टीम की तरफ से उवेश 58, अभिनव चौधरी 21, स्वराज सिंह ने 20 रन की पारी खेली। जिमखाना की तरफ से संदीप चौहान 2, देव नेगी, वंश राठौर ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। जिमखाना की तरफ से संदीप चौहान 43, नमन शर्मा नाबाद 37, अजय कुमार 21 व वंश राठौर ने नाबाद 17 रन बनाए। पेस की तरफ से उवेश ने 1 विकेट लिया।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता, पारस, मंजीत, स्वतंत्र चौहान ने व स्कोरिंग सूरज एवं रितेश ने की। इस अवसर पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल, सुनील तोमर, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह असवाल, अनिल खुराना, मनोज कुमार अहलावत, रचित कुमार, जावेद नदीम, रोशन तांगड़ी, देवेंद्र कुमार, दीपक कुमार, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा, मुसर्रत आदि मौजूद रहे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बडथ्वाल ने बताया कि शुक्रवार को राइजिंग स्टार व पैसीनेट, रूड़की यंग व केएलसीए, रोज लायंस व लकसर के बीच लीग मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *