उत्तराखण्ड क्रांति दल के संस्थापक डा.डीडी पंत को किया नमन

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 14 अगस्त। उत्तराखण्ड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने दल के संस्थापक डा.डीडी पंत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्व.पंत के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते राज्य के विकास में योगदान करने का संकल्प भी लिया। जिला कार्यालय पर स्व.डीडी पंत को नमन करते हुए जिला अध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि यूकेडी की स्थापना करने वाले डा.डीडी पंत ने जिस उत्तराखण्ड राज्य का स्वप्न देखा था। कार्यकर्ता एकजुट होकर संघर्ष करते हुए उनके सपनों को पूरा करेंगे। डा.पंत के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए राज्य निवासियों की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखण्ड का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बीस वर्ष होने के बाद भी भाजपा व कांग्रेस यहां के निवासियों की भावनाओं के अनुरूप विकास नहीं कर पाए हैं।

यूकेडी ही लोगों की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखण्ड का विकास कर सकता है। भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से निराश हो चुके लोग परिवर्तन के लिए यूकेडी की ओर देख रहे हैं। इस अवसर पर दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, केन्द्रीय महामंत्री चैधरी बृजबीर सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री एमडी शर्मा, केन्द्रीय प्रचारमंत्री दीपक गोनियाल, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत खुराना, रजनीश कुमार, तरूण डावर, सत्य प्रकाश भट्ट, शशांक सिंह, हेमंत सिंह, सचिन चैहान, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, अभिषेक कश्यप, किशोर सेठ, शुदेंदु तिवारी, अनुराग, अंकित चैहान आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *