विडियो,:-उत्तरांचल पंजाबी महासभा व कोविड हेल्पलाइन ने सलेमपुर में चलाया टीकाकरण अभियान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं-राव आफाक अली
हरिद्वार, 1 जून। कोरोना काल में सेवा कार्यो में जुटी उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों और कोविड हेल्पलाईन के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग की डा.कोमल प्रदीप नौटियाल के सहयोग से सलेमपुर में घर-घर जाकर लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक करते हुए 45 प्लस आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया। इस दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा व कोविड हेल्पलाइन की और से गरीब जरूरतमंदों को राशन भी वितरित किया गया।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने बताया कि पिछले चार दिन से सलेमपुर में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में डा.कोमल व उनकी टीम का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वैक्सीन लगवाने से डर रहे लोगों को प्रेरित किया और उन्हें टीका लगाया। डा.कोमल के प्रेरित करने पर बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। मंगलवार को 50 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। अब तक कुल 100 लोग टीका लगवा चुके हैं। डा.कोमल ने मुख्य विकास अधिकारी से आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के प्रति व्यापक जागरूक अभियान चलाने का आग्रह किया।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली व एडवोकेट राव फरमान अली ने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा जनहित में बेहतर योगदान दे रही है। ग्रामीणों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक होकर इससे बचाव के लिए वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे अपने स्तर से भी ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं तथा कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर आदि भी निरंतर वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अक्षत कुमार कुमार, ऋषि सचदेवा. अक्षय मल्होत्रा. कुंज भसीन, सचिन गांधी, सोनू. कमल, विनोद, कपिल हंस आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *