उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद को ज्ञापन सौंपा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 22 अगस्त। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद को कर्मचारियों की मांगों से संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पूर्व मोर्चा प्रतिनिधियों ने स्वामी यतिश्वरानंद और उनके साथ मौजूद स्वामी ऋषिश्वरानंद व बाबा हठयोगी का पगड़ी व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में उत्तराखंड बनने से पूर्व कर्मचारियों के स्वीकृत पदों को बहाल कर वरिष्ठता के आधार पर संविदा, मोहल्ला स्वच्छता समिति, आउटसोर्स कर्मचारियों का नियमितीकरण, समूह घ के पदों को मृत कैडर से बाहर करने, ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, कर्मचारियों की सामूहिक बीमा योजना को पुनः शुरू करने, पर्यावरण पर्यवेक्षक के 50 फीसदी पदों को विभागीय पदोन्नति से भरने, निकायों की भूमि पर वर्षों से रह रहे कर्मचारियों को उसका मालिकाना अधिकार दिए जाने, निकायों में लगभग 20 वर्षों से कार्यरत संविदा लिपिक, ड्राइवर, लाइनमैन, अनुचर, हेल्पर आदि कर्मचारियों को नियमित किए जाने आदि मांगे शामिल हैं।
स्वामी यतिश्वरानंद ने मोर्चा नेताओं को मुख्यमंत्री से वार्ता कराने और समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में मोर्चा के वरिष्ठ नेता चैधरी सुरेंद्र तेश्वर, राजेंद्र श्रमिक, आत्माराम बेनीवाल, राजेंद्र चुटेला, नरेश चनियाना, सलेख चंद, आनंद, संजय पेवल, बलराम चुटेला, प्रमोद बिरला, दीपक तेश्वर, कुलदीप, सोनी, लवकेश चंचल, मनोज, धर्मेंद्र, विकास आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *