विडियो:-उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने लकसर बाढ़ प्रभावितों के लिए भेजी राशन किट

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


प्रभावितों की मदद में तेजी लाए सरकार-सुनील अरोड़ा
हरिद्वार, 15 जुलाई। पिछले कई दिनों तक हुई भारी वर्षा के बाद लकसर में आयी बाढ़ से प्रभावितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने प्रशासन को 100 राशन किट सौंपी हैं। प्रत्येक राशन किट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 किलो दाल, तेल, नमक, मिर्च, हल्दी, धनिया आदि के पैकेट शामिल हैं। पेयजल की किल्लत को देखते हुए संस्था की और से एक हजार पानी की बोतलें भी प्रभावितों के लिए भेजी गयी।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा की कोर कमेटी के सदस्य सुनील अरोड़ा ने बताया कि भारी बारिश और नदी के तटबंध टूटने से लकसर और खानपुर में बाढ़ का पानी घुसने से हजारों परिवारों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए महासभा की बैठक बुलाकर प्रभावितों की मदद करने का फैसला किया गया और समाज के सहयोग से 100 राशन किट और एक हजार पानी की बोतलें प्रशासन को सौंपी गयी। आवश्यकता होने पर प्रभावितों को आगे भी मदद उपलब्ध करायी जाएगी।

सुनील अरोड़ा ने सरकार सेे मांग करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावितों के लिए अस्थाई आवास, पशुओं के लिए चारा, बिजली, पानी आदि सुविधाओं को बहाल करने के साथ पर्याप्त मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रीयों को प्रभावित क्षेत्र में प्रवास कर राहत कार्य कराने का आदेश दिए जाना सरकार का निर्णय सराहनीय है। इससे राहत कार्यो में तेजी आएगी और प्रभावितों की समस्याएं जल्द दूर होंगी।

इस अवसर पर प्रवीण कुमार, प्रमोद पांधी, राम अरोड़ा, प्रदीप कालरा, संदीप कपूर, राज ओबराय, ऋषि सचदेवा, संजय सहगल, परमानन्द पोपली, किशोर अरोड़ा, राजेश चावला, मोहन मल्होत्रा, अनिल कुमार कुमार, करण मल्होत्रा, प्रमोद कुमार, नारायण आहूजा, विमल कुमार, अनिल खुराना, नीरज कुमार, अनिल अरोड़ा, प्रवीण गाबा, रानी सहगल, कामिनी सड़ाना, हिमानी मेहता, अन्नु कक्कड़, सतीश भाटिया आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *