वैक्सीनेशन से ही कोरोना पर लगाम संभव : अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love


क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में शिवशक्ति आश्रम में आयोजित टीकाकरण शिविर में 335 लोगों को लगायी गयी वैक्सीन

श्रीरामलीला समिति भूपतवाला, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल एवं भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने शिविर आयोजन में किया सहयोग प्रदान
हरिद्वार, 26 अगस्त। 18$ व 45$ के लोगों को प्रथम व द्वितीय टीकाकरण हेतु वार्ड नं. 3 में शिवशक्ति आश्रम में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 335 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।
शिविर के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता से ही कोरोना पर लगाम लगी है।

जितना अधिक से अधिक टीकाकरण होगा उतना ही भविष्य में आने वाली तीसरी लहर का प्रभाव कम होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ताओं व समाजसेवी संस्थाओं का प्रयास अत्यन्त सराहनीय है
उन्होेंने कहा कि श्रीरामलीला समिति भूपतवाला, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल एवं भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने शिविर आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की प्रेरणा से उत्तरी हरिद्वार में अनेक शिविर आयोजित कर हजारों लोगों का टीकाकरण करवाया गया है। भविष्य में भी उत्तरी हरिद्वार में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार क्षेत्र के युवाओं के सहयोग से निरन्तर टीकाकरण शिविर का आयोजन हो रहा है उससे कोरोना महामारी पर लगाम कसेगी साथ ही साथ उसके प्रसार का खतरा भी कम होगा। उन्हांेने वरिष्ठजनों व महिलाओं से बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने का आवाह्न किया।
मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि यह राष्ट्र सेवा का पुनीत कार्य है। हमें अपने आस-पास के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करना चाहिए।

शिविर को सफल बनाने में शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, महामंत्री धीरज झा, पीआरओ मोहित प्रजापति, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, जनेश्वर त्यागी, सुखेन्द्र तोमर, मास्टर गंगाराम पाल, तेजवंत धीमान, रूपेश शर्मा, प्रमोद पाल, लक्ष्मी त्रिपाठी, राघव ठाकुर, दिव्यम यादव, मोहित अरियाल, सोनू पंडित, भारत नन्दा, विष्णु उपाध्याय, विजय पाल, आशु आहूजा, मनोज पाल, रमेश यादव, रामदयाल, नाथीराम प्रजापति, ज्ञानी हरभजन सिंह, विकास गुप्ता, आदर्श पाण्डेय, सुनील सैनी, मुकुल नारायण झ्ाा, इन्द्र कपूर, बलदेव कश्यप, अश्वनी विश्नोई, हंसराज आहूजा, रवि चौहान, अर्चित चौहान, परिक्षित रोड, अंकुश भाटिया, पंकज जोशी, दिव्यम यादव, संजय पाल, नरेश पाल समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ताआंे ने सहयोग प्रदान किया। स्वामी गिरिशानन्द, स्वामी मुकेशानन्द, स्वामी आनन्द स्वरूप शास्त्री, सीताराम बड़ोनी, रविप्रकाश मिश्रा, श्यामसुन्दर शर्मा ने शिविर आयोजकों का उत्साहवर्द्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *