तनवीर
हरिद्वार, 8 मार्च। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के बयान को लेकर उपजे विवाद के संबंध में वैश्य समाज ने राज्यवासियों एकता, भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पराग गुप्ता एवं अशोक अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में वैश्य समाज ने सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया था। लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते पहाड़ और मैदान का विष घोलकर राज्य के भाईचारे को समाप्त करना चाहते हैं। ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को गलत तरीके से दर्शाया जा रहा है।
प्रेमचंद अग्रवाल बयान को लेकर माफी भी मांग चुके हैं। इसके बावजूद कुछ लोग माहौल खराब करने में जुटे हैं। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य वासियों के हितों में अनेकों जल कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं और राज्य के विकास में हमेशा सहयोग प्रदान किया। अशोक अग्रवाल एवं पराग गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य की एकता अखंडता को अवरुद्ध करना चाहते हैं।
वैश्य समाज के लोग हमेशा ही पर्वतीय एवं मैदानी लोगों के आपसी मेलजोल भाईचारे सौहार्द को बनाए रखने के समर्थक रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि राज्य की एकता को बनाए रखें, पहाड़ मैदान के मुद्दे को हवा ना दें। अपील करने वालों में अरविन्द अग्रवाल, रचित ब्रजवासी, नितिन मंगल, मुकेश विनीत अग्रवाल, नरेश मेहता, आशीष मेहता, ओमवीर जैन, गगन गुप्ता, विवेक अग्रवाल, संजय गुप्ता, विनोद अग्रवाल, श्रवण गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुवेश अग्रवाल, महावीर मित्तल, विजय बंसल, राकेश बंसल, राजकुमार, योगेश अग्रवाल आदि शामिल रहे।


