अमरीश
हरिद्वार, 24 मार्च। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरणसिंह एवं संगठन के सदस्यों ने भेल नगर प्रशासक को ज्ञापन देकर क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कराने की मांग की है। चौधरी चरणसिंह ने बताया कि सेक्टर टू से शिव मंदिर तक, शास्त्री नगर से ट्रेनिंग स्कूल चौराहे तक तथा पायल टॉकीज के सामने वाली सड़क टूट गई है। सड़कों मे गहरे और बडे बडे गड्ढे होने से लोगों को भेल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों मे गड्ढे होने से दुर्घटना होने का खतरा भी बना हुआ है। जनहित में सड़कों का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए। चौधरी चरणसिंह ने बताया कि संगठन की मांग पर भेल नगर प्रशासक ने क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में चौधरी चरण सिंह, योगेंद्र पाल सिंह राणा, हरदयाल अरोड़ा, एस सीएस भास्कर, बाबूलाल सुमन आदि शामिल रहे।