तनवीर
हरिद्वार, 26 दिसम्बर। वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन ने आर्य नगर कनखल मार्ग पर स्थित योगधाम में रह रहे जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए टोपी, मौजे और जूते वितरित किए।
संयोजक विनीता सिकोरिया ने बताया कि फाउंडेशन का प्रयास है कि बच्चों को सर्दी के मौसम में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मानव सेवा ही सबसे बड़ा कर्म है और हमें प्रयास करना चाहिए कि हम समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकें। उन्होंने सहयोग के लिए आरती हटवाल, प्राची पाल, रुचि रावत आदि का आभार व्यक्त किया। शामिल हैं।
अध्यक्ष रेनू अरोड़ा ने कहा कि फाउंडेशन के प्रयास से बच्चों को राहत मिली है, और उनके चेहरे पर मुस्कान आई है। फाउंडेशन बच्चों के कल्याण और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्ध है। सोनिया अरोड़ा ने बच्चों को खाने-पीने की सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान प्रीति आहूजा, निधि अग्रवाल, निधि चावला, संगीता आहूजा, और रुचि तनेजा आदि ने भी सहयोग किया।


