उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश पुलिस का बड़े-बडे DJ के दृष्टिगत संयुक्त अभियान
धार्मिक गाने व जातीय गाने ना बजाए जाने आदि विषयक भी चेतावनी दी
कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान तहत चौकी प्रभारी नारसन उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज कोतवाली मंगलौर तथा थानाध्यक्ष पुरकाजी उप निरीक्षक जयवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस दौरान विशेष रूप से उन स्थानों पर चेकिंग की गई जहाँ बड़े DJ सेटअप लगाए जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों द्वारा संबंधित डीजे संचालकों को नोटिस दिए गए और उन्हें स्पष्ट रूप से जारी किये गये दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे के लिए निर्धारित साइज की अनिवार्यता, केवल धार्मिक गीतों के बजाए जाने तथा जातीय या भड़काऊ गाने न चलाने की सख्त चेतावनी दी गई। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई।